×

झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

aa

झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

होली के बाद से राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. होली के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 15 मार्च को भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने आज मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई है. इसको लेकर विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

इन जिलों में बदलेगा मौसम

राजधानी रांची के मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि बुधवार से राज्य के 14 जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है. राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन भी हो सकता है. जिसमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले के कई इलाकों शामिल है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ- साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है।

बता दें कि 16 से 20 मार्च तक राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 15 मार्च, 16 मार्च और 17 मार्च तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने का सलाह दी गई है।

You May Have Missed