×

आज रांची पहुंचेंगी भारत-न्यूज़ीलैंड की टीमें, जानें क्या होंगी आगे की रणनीति

I-N

आज रांची पहुंचेंगी भारत-न्यूज़ीलैंड की टीमें, जानें क्या होंगी आगे की रणनीति

सिर्फ दो दिनों में यानी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूज़ीलैंड का मैच होना है. इस मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस मैच के टिकटों की बिक्री कल ही से शुरु हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोनों टीमें(भारत-न्यूजीलैंड) शाम में रांची पहुंच जाएंगी. दोनों टीमें चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेगी. टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिसन ब्लू में किया गया है.

ये होंगी आगे की रणनीतियां
जानकारी के अनुसार दोनों टीमें कल यानी 26 जनवरी को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. दोनों टीमें अपने-अपने निर्धारित समय पर स्डेडियम में अभ्यास करेंगी. प्रैक्टिस का समय दोपहर 12 बजे से रात के 8 बजे तक रखा गया है.इसके बाद 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. 27 जनवरी को मैच शाम 7 बजे से होगा.

टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे हार्दिक पांड्या
इस सीरिज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. साथ ही इशान किशन को अपने होम ग्राउंड में एक यादगार पारी खेलने का फिर से मौका मिलेगा. बता दें कि रांची का जेएससीए स्टेडियम टीम इंडिया के लिए अब तक लकी साबित हुआ है. इस फिल्ड में खेले अब तक के सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इसलिए एस मुकाबले पर भी फैंस की खास नज़र होगी.

आपको बता दें कि इस सीरिज का दूसरा मैच लखनऊ में 29 जनवरी को और तीसरा मैच 1 फरवरी को अमदाबाद में खेला जाएगा।

You May Have Missed