×

झारखंड के युवा हो जाएं तैयार, इस तारीख से रांची में शुरू हो रही है सेना में बहाली,जानें क्या है पूरी डिटेल

झारखंड के युवा हो जाएं तैयार, इस तारीख से रांची में शुरू हो रही है सेना में बहाली,जानें क्या है पूरी डिटेल

युवाओं के लिए देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। अग्निपथ योजना के तहत झारखंड के पुरुष युवाओं को सेना में बहाली का मौका दिया जा रहा है। इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय रांची की ओर से सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 1 जुलाई से भर्ती रैली निकाली गई है। यह भर्ती रैली 9 दिनों की होगी। यानी 1 जुलाई से भर्ती रैली शुरू होगी जो 9 जुलाई तक चलेगी। इस भर्ती रैली में केवल पुरुष उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं।

24 जिले के पुरुष उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल

इस भर्ती रैली में राज्य के सभी 24 जिलों के योगी पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। भर्ती रैली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर 12 जून को भर्ती कार्यालय की ओर से प्रवेश पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और बताए गए स्थान पर उपस्थित होना होगा।

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन जनरेट किए गए रंगीन प्रवेश पत्र के बिना शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। मोरहाबादी में 9 दिनों के इस भर्ती रैली को विशेष अवसर के रूप में देखा जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अगर किसी को किसी तरह की जानकारी लेनी है तो सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रांची स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

इन पदों पर बहाली का मौका

सेना भर्ती कार्यालय के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती रैली में अग्निवीर जीडी, क्लर्क\स्टोरकीपर, टेक्निकल, ट्रेड्समैन दसवीं और ट्रेड्समैन आठवीं की बहाली होगी। सूचना में कहा गया है कि इन पदों पर नियुक्ति को इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सत्यापन कराकर रैली निर्देश के अनुसार रैली स्थान में आना होगा। वहीं भर्ती कार्यालय ने साफ कहा है कि सेना में नियुक्ति को लेकर किसी भी दलाल से ना संपर्क करें और ना उसके झांसे में आएं। सेना में भर्ती एकदम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होती है।

You May Have Missed