इंडियन रोटी बैंक ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, बच्चों ने कहा- थैंक्यू वंदना मैम !

1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया गया, लेकिन एक संस्था (इंडियन रोटी बैंक) ऐसी भी है जो इस दिन कई चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की और “आओ खुशियां बांटे” के तहत रांची में कार्यक्रम का आयोजन कराया।
इस कार्यक्रम में झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय, इंडियन रोटी बैंक की बिहार प्रभारी नीतू चतुर्वेदी, इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राकेश रंजन, जिला कोऑर्डिनेटर वंदना उपाध्याय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इंडियन रोटी की जिला कोऑर्डिनेटर वंदना उपाध्याय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों के बीच, कॉपी, पेंसिल, चॉकलेट, फल, मैगी, फ्रूटी सहित कई अन्य समान वितरण किया गया।

इस मौके पर वंदना उपाध्याय ने कहा की 1 अप्रैल को लोग मूर्ख दिवस के रूप में मनाते हैं लेकिन मैं और मेरी संस्था इस दिन गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक छोटी सी कोशिश की और आगे भी इन बच्चों के लिए कार्य करती रहूँगी।
