अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पोलैंड की टीम ने किया World Technical Institute का शुभारंभ
देश में जिस तरह से बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ रही है उस का मुख्य कारण है लोगों का सरकार पर निर्भर होना , हमारे देश में युवाओं में जितना शक्ति है अगर वो अपने शक्तियों का दिमाग का सही से इस्तेमाल करे तो हमारे देश के युवा दुनिया भर में राज कर सकते हैं , इसी सोच के साथ world Technical institute का शुरुआत हुआ है जहां पर skills की ट्रेनिंग देकर लोगों को रोजगार हासिल करने में भी मदद मिल रहा है , रांची के बड़गाएं स्तिथ World Technical Institute का शुभ आरंभ अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पोलैंड के भारत के चेयरमैन डॉक्टर आरिफ नासिर बट्ट , झारखंड बिहार एवं उत्तर प्रदेश के रीजनल हेड वसीम अकरम , ICICI बैंक के सीनियर मैनेजर अली अहमद , Institute के निदेशक मोहमद जाबिर, युवा पत्रकार शाहिद रहमान , समाज सेवी इरशाद नूर के द्वारा किया गया । उसके बाद डॉक्टर आरिफ एवं पूरी टीम द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया . डॉक्टर आरिफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा के देश के युवा ग्रेजुएशन करने के बाद भी बेरोजगार है वजह ही उनके पास कोई स्किल का ना होना अगर युवा पढ़ाई के साथ स्किल भी लें तो उन्हे रोजगार मिलने में आसानी होगी । आगे मीडिया को संबोधित करते हुए वसीम अकरम ने कहा के अच्छी और बेहतर शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है ये एक सेवा है , अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ स्किल भी जरूर सिखाए एक बेहतर स्किल आपको जिंदगी के बुरे हालात से आपको लड़ना सिखाता है , IHRC की पूरी टीम की तरफ से बच्चों को उनके आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!