×

जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर जारी किया नया अपडेट,जानें क्या है अपडेट…

jac

जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर जारी किया नया अपडेट,जानें क्या है अपडेट…

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर नया अपडेट दिया है. यह अपडेट परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर है।


क्या है नया नोटिफिकेशन
वैसे तो राज्य में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं.और अब परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर जिला स्तर पर लिस्ट तैयार की जा रही है। लेकिन ये अपडेट उन विद्यार्थियों के लिए जो किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. उन्हे लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने का मौका दिया जा रहा है. जैक की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि- वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वे 4 जनवरी तक लेट फाइन के साथ आवेदन कर सकते हैं।


क्या होगी फीस देने की प्रक्रिया
बोर्ड के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि जो स्टूडेंट्स इस डेट में आवेदन करेंगे, उनके फीस का चालान लेट फाइन के साथ जेनरेट होगा।
इसके लिए जो फीस देनी होगी वह बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा।
4 जनवरी तक आवेदन करने के बाद 6 जनवरी तक फीस जमा किया जा सकता है।


7 जनवरी तक जारी हो सकता है परीक्षा को डेटशीट
जैक ने राज्य की बड़ी परीक्षाओं को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली है.जैक के अनुसार परीक्षा और रिजल्ट को लेकर इन तारिखों को निर्धारित किया गया है.
7 जनवरी तक परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा.
20 फरवरी के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली जएगी। वहीं इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया भी फरवरी के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.
मुख्य परीक्षा होली के बाद ली जाएगी। फाइनल डेट अभी अनाउंस नहीं किया गया है.
रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

You May Have Missed