spot_img
Thursday, April 25, 2024
Homeझारखंडजामताड़ा के साइबर ठगों ने हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खातों से...

जामताड़ा के साइबर ठगों ने हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खातों से 5 लाख रुपया निकाला, पुलिस ने 4 ठगों को पकड़ा

-

झारखंड का जामताड़ा देश भर में साइबर क्राइम के लिए कुख्यात है. जामताड़ा से सबसे अधिक साइबर ठग निकलते हैं. ये ठग ठगी के लिए हमेशा अलग-अलग पैंतरे आजमाते हैं. अब तक तो ये आम लोगों को ही टगरगेट कर अपना शिकार बना रहे थे लेकिन अब न्याय व्यवस्था संभालने वालों के भी बैंक अकाउंट इनसे सुरक्षित नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जामताड़ा के इन साइबर ठगों ने कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस चतुर्वेदी को ही चूना लगा दिया। ठगों ने चीफ जस्टिस के खाते से लगभग 5 लाख रुपये उड़ा लिए. इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ठगों ने सुप्रीम कोर्ट के वकील का भी अकाउंट किया साफ

बताते चलें कि इन ठगों ने आज कल जज और वकीलों को टारगेट किया हुआ है. इन्होंने ना केवल कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चूना लगाया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता के बैंक खाता से भी पैसे उड़ाए हैं और साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बहू और के खाते से भी पैसे साफ किए.

पुलिस की कार्रवाई

बता दें कि इन ठगों के खिलाफ कोलकाता के टालीगंज थाने में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद कोलकाता क्राइम ब्रांच के लाल बाजार शाखा की एंटी फ्रॉड सेक्शन की पुलिस जामताड़ा पहुंची। कोलकाता पुलिस ने करमाटांड़ पुलिस के साथ मिलकर मटटांड़ के शिवशकंर मंडल, मिथुन मंडल और तपन कुमार मंडल को गिरफ्तार किया।

कोलकाता पुलिस के एएसआई जितेंद्र कुमार ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि- इन साइबर ठगों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित कई अन्य लोगों को भी अपना निशाना बनाया, उन्हें लूटा। आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल और दर्जन भर सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।

रामबाबू मंडल को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताते चलें कि जामताड़ा के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले साइबर अपराधी रामबाबू मंडल के खिलाफ 200 मामलों में केस दर्ज हुआ था। रामबाबू मंडल पर देश के विभिन्न राज्यों के करीब 24 हजार लोगों से ठगी का आरोप है। जिसके बाद सीआईडी की ओर से विभिन्न राज्यों की पुलिस से पत्राचार किया गया। जिसके बाद रामबाबू के खिलाफ पुलिस को इन मामलों की जानकारी मिली है। झारखंड पुलिस ने पिछले महीने 22 फरवरी रामबाबू मंडल को गिरफ्तार किया कर लिया था।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts