रांची: 8 साल का अमन रातों रात सोशल मीडिया पर हो गया फेमस, पिता करते है नाई का काम

झारखंड के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन सही प्लेटफार्म ना नहीं मिलने के वजह से वह पिछल जाते है। ऐसे में मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया इन युवाओं का सहारा बन रहा है। जहां अपने टैलेंट को दुनिया को दिखा सकें।
ऐसा ही राजधानी रांची का रहने वाला 8 साल का अमन है। जो इस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। उसके डांस वीडियो को मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर और अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर किया। दोनों ही इस बच्चे के डांस के इनते कायल हुए कि उसका सारा खर्च उठाने को तैयार है।
मनोज मुंतशिर ने वीडियो शेयर लिखा “ऐसा पगला देने वाला talent, #NEPOTISM के showrooms में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा. बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुँचाइए जहां तक पहुँचा पाएँ” दसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा” पता लगाइए ये छोटे साहब कहाँ से हैं. मैं वादा करता हूँ कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊँगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं. इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूँढ निकालना, आपकी. लग जाइए काम पर”
वहीं अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कहा “भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ ये होनहार बच्चा!! इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।दोस्तों! क्या आप इसे ढूंढने में मेरी मदद कर सकते हैं? मैं इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग का पूरा ख़र्चा उठाना चाहूँगा ताकि आगे जाकर ये अपने और अपने परिवार के सदस्यों का सपना साकार कर सके”
जानिए अमन के बारे में
सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाल अमन रांची के धुर्वा इलाके में रहते है। वह बेहद साधारण परिवार ताल्लुख रखते है। उनके पिता नाई है। जो लोगों का बाल काट कर अपने घर का खर्च चलाते हैं। जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है। अमन की एक बहन भी है ।
अमन के ट्रेनर ने बताया कि अमन को उन्होंने सरस्वती पूजा में स्ट्रेज पर डांस कर रहा था। तभी अमन पर उनकी नजर पड़ी और तब से अमन को ट्रेंड कर रहे है।
वहीं अमन ने बताया कि वह 3 साल से डांस कर रहा है। आगे में भी इसी फिल्ड में काम करना चाहते है, लेकिन अभ वह रांची में ही रहकर ट्रनिंग और पढ़ाई करना चाहता है। अमन बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा को अपना आदर्श मानता है।