हेमंत मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज, सबकी निगाह कुर्सी पर, 2 मंत्री पद हैं खाली

हेमंत मंत्रिमंडल में अभी दो सीट खाली हैं। जिन्हें नए साल में भरे जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। इनमें से एक सीट आरंभ से ही खाली है और दूसरी सीट मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से खाली हुई है।
ऐसे में सत्ता पक्ष के विधायकों की निगाहें मंत्रिमंडल में खाली पड़ी 2 सीटों पर है। सूत्रों की मानें तो सरकार के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार और बोर्ड निगम के खाली पदों को भरने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। चर्चा है कि खाली मंत्री पदों में से एक को तत्काल भरा जाएगा। इसके साथ ही फौरी तौर पर कुछ प्रमुख बोर्ड-निगम के रिक्त पद को भर दिया जाएगा।
झामुमो कोटे से मुस्लिम विधायक को बनाया जा सकता है मंत्री
दरअसल मंत्रिमंडल में खाली पड़ी 2 सीटों पर में से एक सीट पर झामुमो की दावेदारी है और दूसरे सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस सीट पर कांग्रेसी नेता शुरू से अपनी दावेदारी ठोंकते आए हैं।
वहीं झामुमो कोटे से खाली हुई सीट पर JMM फिर से मुस्लिम विधायक को ही मंत्री बना सकता है। मौजूदा समय में झामुमो के पास ही एक ही मुस्लिम विधायक सरफराज अहमद (गांडेय विधानसभा) हैं। ऐसे में वह झामुमो की तरफ से मंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उधर विपक्ष अधूरे मंत्रिमंडल का सवाल उठाकर राज्य सरकार पर हावी हो रहा है, तो दूसरी ओर आर्चबिशप ने ईसाई मंत्री बनाने का सुझाव देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। अब देखना है कि महागठबंधन सरकार में किसे मंत्री की कुर्सी पर बिठाया जाता है।