झारखंड: 31 जुलाई तक बढ़ा LOCKDOWN, जानिए किन कामों पर लगी रहेगी रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अब राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में झारखंड में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार देर रात को इस संबंध में ट्विट करके जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है. हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा दी गई रियातयतें जारी रहेंगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने ट्विट में कहा कि कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. उन्होंने बताया कि स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है।
इसके साथ सीएम ने यह स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन की इस नई अवधि के दौरान पहले दी जा रही छूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जो भी रियायतें पहले से मिली आ रही थी वे आगे भी जारी रहेंगी.
पुरानी रियायतें मतलब सरकार जिन दुकानों को खोलेन की इजाज़त दे चुकी है। वह पहले की तरह खुली रहेंगी। इसके अलावा ई रिक्शा, टैक्सी भी पहले की तरह चलते रहेंगे। साथ ही सरकार ने जो नई छूट ई-कॉमर्स, स्पोर्ट्स ग्राउंड में बगैर दर्शक के गतिविधि और ओपन स्पेस में मार्निंग वॉक के लिए दी है। वो भी जारी रहेगी।
31 जुलाई तक राज्य में इन गतिविधियों पर रोक
- धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण, कोचिंग, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभा भवन, राज्य के भीतर व राज्य के बाहर बस परिचालन, शापिंग मॉल, होटल, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, स्पा, सैलून।
- अनावश्यक रूप से रात के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक राज्य में घूमना प्रतिबंधित।
- भीड़भाड़ वाले इलाके में, कार्य स्थल व बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य।
- दो व्यक्ति के बीच छह फीट की दूरी हो।
- शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति होंगे, सभी मास्क पहनकर शामिल होंगे।
- अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोग ही रह सकेंगे। सभी मास्क पहनेंगे।
- दूसरे राज्य से निजी वाहन से आने वालों को एंट्री पास लेना आवश्यक है।
- भीड़भाड़ वाले इलाके में थूकना प्रतिबंधित है।
- शराब, पान, गुटखा, खैनी व इससे संबंधित उत्पाद का सार्वजनिक स्थान पर सेवन प्रतिबंधित है।
UNLOCK 1: सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग और बिना दर्शकों के स्टेडियम खोलने की दी इजाजत
झारखंड में कोरोना वायरस के अबतक 2,261 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 644 एक्टिव मामले है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 है. जबकि 1,605 क मरीज उपचार के जरिये स्वस्थ हुए हैं.