झारखंड सरकार ने की घोषणा, राजधानी रांची में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज

झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब राज्य में हेल्थ सेक्टर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजधानी को एक और मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की है. दरअसल, झारखंड सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इसी दौरान झारखंज के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में एक और नए मेडिकल कॉलेज की सौगात देने की घोषणा की है।
किफायती दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा होगी उपलब्ध
इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार मरीज को बेहतर उपचार के लिए बाहर ले जाने में लोगों को काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। इसे देखते हुए किफायती दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गई है.
राज्य सरकार की घोषणा के बाद 500 बेड की क्षमता वाले रांची सदर अस्पताल को नया मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि नया मेडिकल कॉलेज खुलने से रिम्स का लोड कम होगा, वहीं रांची सहित राज्यभर के मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत बढ़ेगी।