×

झूठ की बुनियाद पर टिकी है झारखंड सरकार : दीपक प्रकाश

dp

झूठ की बुनियाद पर टिकी है झारखंड सरकार : दीपक प्रकाश

झारखंड में रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है. सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनाव के प्रचार में लगी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रामगढ़ के पटेल छात्रावास के सभागार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई.बैठक को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संबोधित किया.

वर्तमान सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है
बैठक में दीपक प्रकाश ने झारखंड की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि-हेमंत सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी है। बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर सरकार ने छलावा किया है। जिसके लिए हमें भ्रष्टाचारी और जनविरोधी कांग्रेस समर्थित सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा। सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में आने के लिए इन्होंने झारखंड के युवाओं से रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था, लेकिन सत्ता मिलते ही रोजगार और भत्ता देना तो दूर उन्होंने युवाओं को मिले रोजगार को भी छीनने का काम किया है।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों से अवगत कराया और कहा- सभी कार्यकर्ता ये जरुर सुनिश्चित करें कि बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में हो. बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान आगामी 27 फरवरी को होने हैं

You May Have Missed