spot_img
Thursday, April 18, 2024
Homeदेशइस रुट से चलने वाली 6 ट्रेनें हुई रद्द, 5 ट्रेनों का...

इस रुट से चलने वाली 6 ट्रेनें हुई रद्द, 5 ट्रेनों का मार्ग बदला, लिस्ट देखें

-

अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के 6 ट्रनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 5 ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है. यात्रा में असुविधा से बचने के लिए एक बार रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जरुर देखें.

ये ट्रेनें की गई रद्द

-गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 और 25 मार्च को रदद् रहेगी।

-गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 23 और 28 मार्च को रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 मार्च को रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 27 मार्च को रदद् रद् होगी।

-गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 से 27 मार्च तक रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 22 से 27 मार्च तक रद्द रहेगी।

इस वजह से रद्द हुई ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी और सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत इंटरलॉकिंग का काम भी शुरू किया जा रहा है। इस वजह से पूर्व मध्य रेल के कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव और लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग

-22 मार्च को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।

-24 मार्च को संतरागाछी से खुलनेवाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।

-22 मार्च को अहमदाबाद से खुलनेवाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी।

-25 मार्चको कोलकाता सेखुलनेवाली 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

-23 मार्च को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी जंक्शन कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts