×

झारखंड के खिलाड़ियों ने किया कमाल, इस खेल में जीते कुल 31 पदक

winner

झारखंड के खिलाड़ियों ने किया कमाल, इस खेल में जीते कुल 31 पदक

झारखंड के खिलाड़ियों एक बार फिर कमाल कर दिया है. राज्य के खिलाड़ियों ने इस बार कराटे की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रौशन किया है. बता दें कि इस प्रतियोगिता में झारखंड को कुल 16 गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं. यह प्रतियोगिता कोलकाता के एनकेडीए कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की गई थी. स्वर्ण के साथ-साथ खिलाड़ियों ने 8 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है.

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

झारखंड से इन कराटे चैंपियंस ने मेडल जीतकर प्रदेश का नाम पूरे देश में रौशन किया है. ये खिलाड़ी हैं- आर्यमन जैन आरोही भूमि कच्छप, एलिसन रूपाल,मयंक कुमार दास, साहिल कुमार महतो, आशाइन जुरिएल मिंज, अक्षज जैसवाल ,एरोन क्रिस्टीन मिंज, अंजली कुमारी, रूप मल्लिक, काजल कुजूर ,अदीबा नाज, त्रिविक्रम रॉय ,कुमारी मीनाक्षी ,सुहानी कुमारी, कृतिका कुमारी,आयुष धीवर , कुमार अरिंदम, और राकेश तिर्की.

16 स्वर्ण पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है :सुनील किस्पोट्टा

इन खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बधाई देते हुए कहा कि- ‘राज्य के कुल 19 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, जिन्होंने अपना उम्दा प्रदर्शन कर कुल 31 पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. राज्य के लिए 16 स्वर्ण पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है’.

आपको बता दें कि जल्द ही इन विजेता खिलाड़ियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.

You May Have Missed