झारखंड पुलिस ने कटप्पा-लादेन समेत 4 को पकड़ा !
झारखंड में आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक ओर जहां राज्य के युवा अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम आगे बढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एसे युवा भी हैं जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं. दरअसल जमशेदपुर के बिरसानगर से पुलिस ने चार युवकों को आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के तहत गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं.
सिटी एएसपी ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी एएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि- सूचना मिली थी कि बिरसानगर में कुछ लोग आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चारों को पकड़ लिया है। जिनमें बिरसानगर जोन नंबर-4 निवासी राकेश कुमार उर्फ कटप्पा, जोन नंबर-6 निवासी सूरज लोहार उर्फ लादेन, जोन नंबर-3 निवासी मोहित लियांगी और रवि रविदास उर्फ चमरु शामिल है।
सिटी एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल के मुताबिक इनमें से दो युवकों को पहले भी जेल हो चुकी है. सभी नशे के लिए इस तरह की लूट को अंजाम देते हैं.बता दें कि सभी अपराधी भागने की फिराक में लेकिन पुलिस ने इनको धर दबोचा.इनके पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद किया है।