झारखंड: थाने में युवती को बाल पकड़कर पिटने वाला थानेदार सस्पेंड, जांच के भी आदेश, VIDEO

साहिबगंज से झारखंड पुलिस के एक दारोगा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दारोगा एक लड़की को बाल पकड़कर पीटते हुए नज़र आ रहा है। इस दारोगा का नाम हरीश पाठक है और यह बरहेट थाने का प्रभारी है। वीडियो सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई की मांग होने लगी। जिसके बाद इसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ। युवती की मां ने थानेदार से शिकायत की थी। उसकी बेटी परिवार के मर्जी के खिलाफ प्रेमी रामू मंडल से प्रेम विवाह करना चाहती है। जिस पर 22 जुलाई को थाना प्रभारी ने युवती को थाने बुलाया और फिर उसे पूछताछ की। युवती ने जब प्रेम विवाह की बात कही, तो थानेदार भड़क गया और युवती को बाल पकड़कर मारने लगा।
युवती ने पुलिस अधिक्षक को दिए अपने शिकायत में बताया कि थानेदार हरीश पाठक ने उसे भद्दी भद्दी गालियां भी दी और बाल पकड़कर पिटाई की। यही नहीं मारते मारते उल्टा लटका भी दिया। जिससे मेरे नाख से खून बहने लगा। इसके बाद मेरा भाई मुझे अस्पताल लेकर गया और मेरा इलाज करवाया।
वहीं वीडियो सामने आने के बाद सरकार और पुलिस की किरकिरी होने लगी। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पूरे प्रकरण पर सीएम को पत्र लिखा और आरोपी दारोगा को बर्खास्त कर जेल भेजने की भी मांग की।
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया और लिखा “यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। .@MVRaoIPS जी, मामले की जाँच करते हुए दोषी प्रभारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करें एवं सूचित करें।“
मुख्यमंत्री के निर्देश के कुछ ही मिनट बाद डीजीपी एमवी राव ने बताया कि आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही डीएसपी बरहरवा को पूरे मामले की जांच कर कल शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। डीजीपी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।