×

झारखंड को मिलेगा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का तोहफा, अब इन एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

dd

झारखंड को मिलेगा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का तोहफा, अब इन एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

केंद्र सरकार की ओर से झारखंड में सड़कों का जाल बिछाने की पूरी तैयारी की जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों झारखंड राज्य को केंद्र की ओर से कई बड़ी सड़कों की परियोजनाएं की सौगात मिली है. इसके लिए राज्य को कई फोर लेन सड़कों के साथ रेलवे ओवरब्रिज की भी परियोजनाओं मिली हैं. इसके साथ ही आगामी 23 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड में 17 परियोजनाओं का शिलान्यास और दो परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

बता दें कि इन परियोजनाओं में ओरमांझी-गोला-जैना मोड़ा एक्सप्रेस के साथ-साथ जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है. मालूम हो कि यह कॉरिडोर जमशेदपुर के काली मंदिर से डिमना चौक-बालगुमा तक करीब 10 किलोमीटर बनेगा। यह एनएच 33 के महुलिया तक फोर लेन वाली परियोजना का हिस्सा है।

डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर से होंगे फायदे

जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर से लोगों की जहां कई परेशानियां दूर होगी. साथ ही इसके बन जाने से जमशेदपुर शहर पहुंचना आसान हो जाएगा. इस कॉरिडोर से शहर को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं होगी। ऊपर वाले लेन से रांची से जमशेदपुर-कोलकाता जाना हो सकेगा।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनेगी फोर लेन रोड

बता दें कि झारखंड में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत गुमला से झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा तक फोर लेन सड़क बनाने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सड़क को 1300 करोड़ की लागत से फोर लेन किया जाना है। इस परियोजना के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है।जून के महिने के बाद इस पर काम शुरु किया जाएगा

Previous post

रांची से इन शहरों के लिए शुरू हो रही नई फ्लाइट, अब राजधानी से 40 विमान सेवाएं भरेंगी उड़ान

Next post

देवघर के वैभव शाह ने इस छोटी उम्र में बढ़ाया जिले का मान, चेस के इस प्रतियोगिता में किया उम्दा प्रदर्शन

You May Have Missed