×

झारखंड की अंजलि ने इस अद्भुत मशीन का निर्माण कर किया कमाल, भारत सरकार ने भी सराहा

ANJALI

झारखंड की अंजलि ने इस अद्भुत मशीन का निर्माण कर किया कमाल, भारत सरकार ने भी सराहा

सौजन्य-न्यूज स्टेट झारखंड बिहार

झारखंड के युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आज हम बात कर रहें हैं बोकारो जिले की अंजलि की, जिसने एक अद्भुत मशीन का निर्माण किया है.अंजलि ने हाइटेक सुविधाओं से युक्त एक बैसाखी बनाई है. जो समय आने पर कुर्सी में भी तब्दील हो जाती है. बता दें कि इस बैसाखी का चयन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए किया गया है.

बैसाखी की खासियत

न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की रिपोर्ट के अनुसार अंजलि डीपीएस बोकारो 9वीं कक्षा की छात्रा हैं. अंजलि ने इस बैसाखी का नाम ‘ऑल इन वन हैंड क्रचेज’ दिया है. इस बैसाखी की सबसे खास बात ये है कि परिजनों को बैसाखी की लोकेशन मिलती रहेगी वो कहां जा रहे हैं, कौन से रास्ते से जा रहे हैं ये सबकुछ परिजन घर बैठे ही जान पाएंगे. केवल यही नहीं किसी इमरजेंसी में इससे परिजनों को फोन भी चला जाएगा. अंजली ने इस यंत्र को लेकर बताया कि इसमें सेंसर, एमसीयू, सिम आदि को इंस्टॉल कर ऑटोमेटिक कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इंसान जब चलते-चलते थक जाए तो बैसाखी के दोनों ओर लगी एडजस्टेबल सीट को आपस में जोड़कर कुर्सी का रूप दिया जा सकता है.

बता दें कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अंजलि को सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

1 comment

comments user
Saud

Good Job

Comments are closed.

You May Have Missed