यात्रियों के लिए परेशानी बना झारखंड का बदलता मौसम ,कई ट्रेन और फ्लाइट्स हुई कैंसिल
झारखंड में मौसम का मिज़ाज कुछ दिनों से बदल गया है. बादल और कोहरे के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण रांची आने वाली कई ट्रेन और फ्लाइट लेट पहुंच रही हैं. बहुत अधिक कोहरे के कारण कई रुट की ट्रेने रद्द भी कर दी गई तो कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ रहा है.
जानते है क्या है ट्रेनों का स्टेटस
पटना से चलने वाली पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (03253) और पटना-हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621) अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी. वहीं सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस(17007) अपने गंतव्य स्थान पर 1 घंटे देर से पहुंचेगी।
दिल्ली से चलने वाली आनंद विहार रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12826) अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी.
दिल्ली से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20408) अपने समय पर पहुंचेगी लेकिन जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस (18310) अपने निर्धारित समय से देर पहुंचेगी।
ये ट्रेने रहेंगी रद्द
4 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 के बीच हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 4 से 9 जनवरी तक रद्द रहेगी.
हटिया टाटानगर मेमू स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी तक रद्द रहेगी.
टाटानगर स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी से 9 जनवरी तक रद्द रहेगी।
फ्लाइट्स का क्या है हाल
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में घने कोहरे के कारण कई विमान डायवर्ट किए गए वहीं कई रिशेड्यूल कर दिए गए. फ्लाइट्स के 4-5 घंटे लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
हैदराबाद से आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान डायवर्ट हो गया रांची से भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान कर गया.
कोलकाता से आने वाला एलाइंस एयर का विमान सुरक्षित लैंड कर गया.
बेंगलुरु से आने वाला विमान भी रांची एयरपोर्ट पर लैंड करेगा
एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सकारात्मक बदलाव होने तक यहीं स्थिति बनी रहेगी। 6 जनवरी के बाद राज्य में मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है.