×

झारखंड की बेटी निकिता को इस क्षेत्र में मिला अवार्ड , गुजरात में हुईं सम्मानित

NIKITA

झारखंड की बेटी निकिता को इस क्षेत्र में मिला अवार्ड , गुजरात में हुईं सम्मानित

सौजन्य-न्यूज18

झारखंड की बेटियां चाहे तो क्या नहीं कर सकती हैं. हर क्षेत्र में राज्य की बेटियां अपना योगदान दे रही है. अपने कार्यों से लाखों लोगों की प्ररणास्रोत बन रही है. दरअसल, मधुपुर के कड़बिनधा की रहनेवाली निकिता को गुजरात में केंद्रीय मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्री के हाथो ‘बेस्ट विमेंस डेयरी फार्मर इन कंट्री’ से नवाज़ा गया है.

निकिता हर महीने कमाती हैं डेढ़ लाख रुपए

बता दें कि वर्तमान में निकिता कुमारी के पास 26 गाय, 3 भैंस और 14 बछिया हैं. इन सभी से कुल मिलाकर 160 लीटर दूध का उत्पादन प्रतिदिन होता है. इस दुध से निकिता कुल 1.50 लाख रुपए की कमाई कर लेती हैं. निकिता ने न्यूज़18 लोकल से बताया कि वे डेयरी के क्षेत्र से 2016 से ही जुड़ी हुई हैं. तब बाजारों में दूध को कम दाम में बेचना पड़ता था. लेकिन 2018 में गांव में ही मेधा डेयरी का ब्रांच खोला गया. तब से दूध की अच्छी कीमत मिलने लगी.

निकिता ने बताया कि अब आगे उनका प्रतिदिन 500 लीटर दुग्ध उत्पादन करने का लक्ष्य है.

You May Have Missed