झारखंड की रागिनी ने इस खेल में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास,जानें
झारखंड दिन-ब-दिन खेल जगत में अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है ,आए दिन प्रदेश के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी छाप छोड़ कर इतिहास रच रहे हैं. एक बार फिर झारखंड की एक बेटी ने कीर्तिमान रच डाला है. दरअसल, राजधानी रांची की रागिनी ने चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया पावरलफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. यहीं नहीं रागिनी ने चंडिगढ़ की प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल भी जीते है.
झारखंड के खिलाड़ियों ने किया कमाल
चडीगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में रागिनी ने पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में गोल्ड हासिल करते हुए स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम कर लिया. बताते चलें कि ,झारखंड ने 26 से 28 दिसंबर तक होनेवाली राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 18 गोल्ड 11 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल जीत कर ओवर ऑल टीम का खिताब जीता.
शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने आवास में रागिनी को सम्मानित किया. साथ ही उनके सहपाठी लिफ्टर प्रेम दीप को भी सम्मानित किया. मंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि- ‘अब सरकार इनका ख्याल रखेगी. सरकार ने भी नयी खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की पहल की है. वे भी खिलाड़ियों का दिल से सम्मान करते हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर हैं.’