खेलो इंडिया में झारखंड की महिला हॉकी टीम फाइनल में पहुंची
भोपाल और दिल्ली में 5वी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. गुमला की आशा किरण बारला ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है तो वहीं अब झारखंड की महिला हॉकी टीम ने उड़ीसा को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
झारखंड ने उड़ीसा को 3-1 से किया पराजित
गुरूवार 9 फरवरी को झारखंड और उड़ीसा के बीच महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें झारखंड की टीम ने उड़ीसा की टीम को 3-1से पराजित कर दिया. झारखंड की टीम से निशा मिंज,रजनी केरकेट्टा और निक्की कुल्लू ने 1-1 गोल किये. महिला हॉकी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है.
बता दें कि झारखंड अभी अंक तालिका में 2 स्वर्ण, 1 रजत समेत 3 कांस्य समेत 6 मेडल के साथ 20 वें स्थान पर मौजूद है. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास , चीफ डी मिशन उमेश लोहरा, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर को बधाई दी है.