JPSC ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इन पदों पर निकाली भर्तियां,जानें डिटेल्स
झारखंड में मेडिकल क्षेत्र में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेशर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें बायोकेमेस्ट्री एवं एनेस्थीसिया (निश्चेतना) के नियमित और बैकलॉग भर्ती के कुल 16 पदों लिए आवेदन शामिल हैं. अभ्यर्थी इस विज्ञापन से जुड़ी अधिक जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर देख सकते हैं.
इन पदों पर मांगे गए आवेदन
जेपीएससी ने इस विज्ञापन के नियमित भर्ती के तहत मेडिकल कॉलेजों में एनेस्थीसिया विभाग के कुल 8 पदों के लिए आवेदन मांगा है. वहीं, बैकलॉग भर्ती के तहत बायोकेमेस्ट्री के 2 असिस्टेंट प्रोफेसर और एनेस्थीसिया के 6 पदों पर नियुक्ति विज्ञापन शामिल हैं.
10 अप्रैल से लिए जाएंगे आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से शुरु हो जाएंगे. और अप्लाई करने की अंतिम 11 मई तक निर्धारित की गई है.
इस आवेदन की परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 मई और हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 28 मई निर्धारित है.