×

सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, 50000 शिक्षकों को नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, 50000 शिक्षकों को नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

सरकारी नौकरी पाने का इंतेजार कर युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, सरकार ने शिक्षक बहाली का रास्ता साफ कर दिया है। इसी महीने में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसके लिए विज्ञापन निकाल देगा। इस बहाली का लंबे समय से टेट पास (TET Exam) अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों हेमंत सोरेन कैबिनेट ने प्रारंभिक स्कूलों में 50,000 सहायक आचार्य की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।

कैबिनेट की बैठक में प्रारंभिक स्कूलों के लिए सहायक आचार्य (नियुक्ति प्रोनन्ति व सेवा शर्त, संशोधन) नियमवाली 2023 को मंजूरी दे दी गई है। इससे अब जल्द ही प्राथमिक व मॉडल स्कूलों में 50,000 सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह दो फेज में होगी। पहले फेज में जहां 25,996 सहायक आचार्य और दूसरे फेज में 24,004 सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी।

इनको मिलेगा पहला मौका

जानकारी के अनुसार, 2016 में टेट पास किए हुए 53 हजार अभ्यर्थियों को बहाली में पहला मौका मिलेगा। 2016 के अलावा 2013 टेट पास वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इसे देखते हुए अब अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जा सकती है यानी लंबे समय से टेट पास अभ्यर्थी का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वहीं, वेतन की बात करें तो इनकी नियुक्ति 5200-20,200 के वेतनमान व 2400-2800 के ग्रेड पे पर होगी। बता दें कि पहले इनका वेतनमान 9300-34,800 और ग्रेड पे 4200 रुपये पर होता था। इस आधार पर नियुक्त होने वाले सहायक आचार्य को 28,000 रुपये का वेतन मिलेगा। वहीं, पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को नियुक्ति के समय 40,000 रुपये मिलते थे।

जुलाई से शुरू हो सकती है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की मंजूरी के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जून के दूसरे हफ्ते में कार्मिक विभाग को नियुक्ति की अनुशंसा भेज सकता है। जिसके बाद शिक्षक बहाली की प्रकिया शुरू हो जाएगी।

You May Have Missed