×

जेएसएससी ने जारी किया पंचायत सचिव का रिजल्ट

jssc

जेएसएससी ने जारी किया पंचायत सचिव का रिजल्ट

झारखंड में कई सालों से संघर्ष कर रहे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जोएसएससी) ने आज शाम पंचायत सचिव का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि यह नियुक्ति लंबे समय से अधर पर लटका हुआ था.रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.

3088 अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति
इस परिणाम की घोषणा के बाद लगभग 3088 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.आपको बता दें कि पंचायत सचिवों की नियुक्ति 2016 में बनी नियोजन नीति के आधार पर हुई थी। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी हो गयी थी, लेकिन कई जिलों में नियुक्ति नहीं हो पायी थी। झारखंड हाईकोर्ट ने नियोजन नीति को रद्द कर दिया था जिसके बाद सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी थी।

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों ने रघुवर दास की सरकार में परीक्षा दी थी,और अब हेमंत सोरेन सरकार के तीसरे साल में इनके परिणाम जारी किए गए हैं.

You May Have Missed