स्कूल प्रांगण से बच्चे को किया अगवा, फिरौती में मांगे 5 लाख रुपए…
झारखंड के देवधर पुलिस ने बदमाशों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बदमाश, बच्चे को स्कूल से अगवा कर ले गए थे. पुलिस ने आरोपी को बिहार के जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने महज 20 घंटों में मामले को खुलासा कर दिया है.
ऐसे रची गई साज़िश
पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्की शाह जमुई जिले के झाझा अंतर्गत कानन गांव का रहने वाला है. विक्की देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में पीड़ित के होटल में काम करता था। इसी बीच उसने अपने अन्य साथी के साथ होटल मालिक के सात वर्षीय बच्चे मलिंगा के अपहरण की साजिश रची। बीते रविवार की शाम मौका देखते ही हाई स्कूल के प्रांगण से बच्चे को अगवा कर उसे बिहार के जमुई ले गया और परिजनों से बच्चे के एवज में पांच लाख की डिमांड की।
पुलिस की कार्रवाई
आरोपी ने परिजनों से फोन कर पांच लाख रूपये बतौर फिरौती की मांग की.परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी थी. फिरौती की मांग करते ही पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस लगातार परिजनों को आने वाले कॉल को ट्रेस कर रही थी। इसी बीच पुलिस को आरोपी का लोकेशन मिल गया। उसे जमुई पुलिस की मदद से गिद्धौर थाना इलाके के एक ऑटो स्टैंड से बच्चे समेत दबोच लिया गया।
देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बतलाया है कि, आरोपी विक्की बिहार में भी हत्या का आरोपी है। पुलिस की टीम ने 20 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा कर न सिर्फ बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया बल्कि, आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।