×

कहीं ठंड और कोहरा आपके नए साल के जश्न को फीका ना कर दे, जानें नए साल में कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का हाल

FOG

कहीं ठंड और कोहरा आपके नए साल के जश्न को फीका ना कर दे, जानें नए साल में कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का हाल

तीन दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है.और झारखंड में कुछ दिनों से मौसम करवटें बदल रहा है. अगर मौसम साथ ना दे तो नए साल का सारा मज़ा किरकरा हो जाता है. मंगलवार को राजधानी रांची में आसमान में हल्के बादल छाए रहे जिस कारण ठंड का एहसास सुबह से दोपहर तक नहीं रहा. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार नए साल में कोहरे व धुंध के बाद मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

अगले 3 दिनों तक रहेगा कोहरा

राजधानी रांची सहित झारखंड के अन्य हिस्सों में अगले 3 दिनों तक यानी 29 से 31 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रहेगा. बाद में आसमान मुख्यता साफ हो जाएगा. मौसम केंद्र ने इन दिनों मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

हजारीबाग में हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं बहुत हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 4 .4 मीमी हजारीबाग में दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया. राज्य भर में 2 जनवरी की सुबह तक कोहरा और धुंध की स्थिति बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

You May Have Missed