इस तारीख से मिलेंगे जेएससीए के काउंटर पर मैच के टिकट, जानें क्या है अपडेट्स
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया साल सौगात लेकर आया है.आगामी 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत- न्यूजीलैंड सिरीज का पहला मैच खेला जाएगा.इस मैच को लेकर राजधानी में तैयारियां शुरु हो गई है.सूत्रों के अनुसार दोनों टीमें 25 जनवरी को रांची पहुंचने वाली है. इस मैच के लिए उत्साहित दर्शकों को बता दें कि कुछ दिनों बाद टिकट मिलने लगेंगे.
23 जनवरी से मिलेंगे टिकट
इंडिया-न्यूजीलैंड के मैच के लिए 23 जनवरी से टिकट मिलने शुरु हो जाएंगे.आपको बता दें कि टिकट जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट के बाहर बने काउंटरों में उपलब्ध होंगे. जेएससीए 4 दिनों तक टिकट की बिक्री करेगा. स्टेडियम की साफ-सफाई का काम भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।20 जनवरी से काउंटर के बाहर बेरिकेडिंग बनाने का काम शुरू होगा।
होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे खिलाड़ी
मैच के लिए इंडिया-न्यूजीलैंड की टीम 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक रांची पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचेंगी और संभावना जताई जा रही है कि रांची पहुंचने के बाद 26 जनवरी को दोनों ही टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकती है. रांची के बाद इस सीरिज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और 1 फरवरी को अहमदाबाद में होना है।
इस स्टेडियम में इंडिया की जीत का रिकॉर्ड 100% है। अब तक खेले गए तीनों टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की है.अब देखना ये होगा कि इस बार भी टीम इंडिया अपनी जीत के लय को बरकरार रख पाती है या नहीं.