झारखंड में 9 मार्च से होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

कोरोना वायरस के बीच झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में करीब 7.30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के चेयरमैन डॉ.अरविंद प्रसाद सिंह ने इसका ऐलान किया है।
जैक चेयरमैन डॉ.अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि बोर्ड 9 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेना शुरू करेगा और ये परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में होगी। इसके साथ इस दौरान छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
बैठक के बाद जैक ने लिया निर्णय
दरअसल पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के वजह से परीक्षाएं टल सकती हैं, लेकिन सोमवार को जैक कार्यालय में अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में जैक चेयरमैन डॉ.अरविंद प्रसाद सिंह, जैक के सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि जैक मार्च माह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को करायेगा।
परीक्षार्थी इन बातों पर विशेष ध्यान दें
लॉकडाउन के वजह से झारखंड में 21 मार्च से ही स्कूल बंद थे। जिसे देखते हुए जैक ने सिलेबस में कटौती कर दिया है। इस बार की परीक्षा पूराने सिलेबस के आधार पर नहीं होगी और ऑब्जेक्टिव सवालों की अधिकता रहेगी।