spot_img
Wednesday, April 24, 2024
Homeझारखंडरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना 2 मार्च को

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना 2 मार्च को

-

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, 2 मार्च को मतगणना की जाएगी। मतदाताओं ने 18 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया। निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सभी पुख्ता इंतजाम किये गए । मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।

शाम 5 बजे तक 67.96% हुए मतदान

रामगढ़ उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में 1,15,931 पुरुष मतदाताओं ने एवम् 1,12,221 महिला वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के उपरांत 5 बजे तक कुल 67.96% अनुमानित मतदान प्रतिशत रहा वहीं पुरुष मतदाताओं के 66.79% की तुलना में कुल 69.19% महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

405 मतदान केंद्रों में हुए मतदान

रामगढ़ उपचुनाव में कुल 405 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की जागरूकता एवं सहयोग के लिए भी आयोग द्वारा कार्य किये गए। उपचुनाव में आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं हेतु 405 वॉलिंटियर , 51 व्हीलचेयर एवं 79 वाहनों का इंतजाम किया गया था।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की कड़ी नजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर रही। इस प्रक्रिया में 46,22210.00 रुपये सहित 7,11,424.00 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts