ईडी के सामने पेश नहीं हुए विधायक इरफान अंसारी, बीमारी का हवाला देकर मांगा समय
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले सप्ताह ईडी ने कैश कांड मामले में शामिल कांग्रेस के तीन विधायकों को समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था.आज यानी 13 जनवरी को जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी की पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस में पेशी होनी थी. और इस प्रकरण में सोमवार 16 जनवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व मंगलवार 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ होनी है. लेकिन आज इरफान अंसारी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे.
क्यों नहीं पहुंचे
सूचना के मुताबिक, विधायक सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचने वाले थे. लेकिन उस वक्त तक तो वो नहीं पहुंचे, इसी बीच उनके वकील चंद्रभानु ने ईडी कार्यालय पहुंचकर बताया कि ,विधायक इरफान अंसारी ने मेडिकल ग्राउंड पर ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा गया है। इरफान अंसारी ने ईडी को ईमेल के माध्यम से आग्रह भेजा है, साथ ही उन्होंने कार्यालय आकर भी आवेदन दिया है। बहरहाल, ईडी की ओर से उनके आवेदन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आपको बता दें कि इस दौरान ईडी तीनों विधायकों से यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी ?और इस आरोप में कितनी सच्चाई है. बताते चलें कि बेरमो विधायक अनूप सिंह ने इन तीनों विधायकों पर सरकार गिराने की साज़िश का आरोप लगाया था.