×

न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं हुई शुरु, कारण जानें

train

न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं हुई शुरु, कारण जानें

बीते 17 अप्रैल को न्यूगिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुरु होने की बात सामने आयी थी. लेकिन नए रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर भ्रामक थी. जिसके कारण रेल अधिकारियों के साथ पैसेंजरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार ट्रेन का परिचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के कारण अप्रैल महीना में नहीं हो पाएगा ।और इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस संबंध में कुछ कागजी औपचारिकताएं भी अभी शेष है इसलिए ट्रेन परिचालन को लेकर तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया है।

फिलहाल तिथि तय नहीं

धनबाद रेल डिवीजन के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चलाने की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ ने बताया है कि- ट्रेन चलाए जाने को लेकर अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। धनबाद रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और कोलकाता एस्ट्रेल जोन के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने फिलहाल न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की तिथि तय नहीं की है।

इस ट्रेन का गिरिडीह वासियों को बेसब्री से इंतेजार है. ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाने से इस रुट के सभी यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी.

You May Have Missed