×

अब झारखंड के इस शहर में भी भव्य क्रिकेट स्टेडियम का होगा निर्माण, जानें

stadium

अब झारखंड के इस शहर में भी भव्य क्रिकेट स्टेडियम का होगा निर्माण, जानें

राजधानी रांची में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के बाद झारखंड को एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि जमशेदपुर में नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है. दरअसल, टाटा स्टील और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(जेएससीए) इस मुद्दे को लेकर बैठक कर चुके हैं. इस पर जल्द फैसला आने की संभावना जताई जा रही है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी के पास नये स्टेडियम का निर्माण होगा क्योंकि दोमुहानी के पास अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण के लिए 25 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है. बता दें कि इस स्टेडियम में 30,000 से अधिक दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं साथ ही यहां खिलाड़ियों के लिए इनडोर और आउटडोर प्रैक्टिस की सुविधा भी होगी. सूत्र ये भी बता रहें हैं कि स्टेडिम कैंपस के अंदर ही खिलाड़ियों के रहने की भी सुविधा होगी और इसमें स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा.

बताते चलें कि, जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के भी विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है लेकिन सिर्फ इसके ओल्ड पवेलियन वाले हिस्से में ही विस्तार संभव है. इसलिए अब कीनन स्टेडियम के विकल्प में नए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

You May Have Missed