×

खलारी रेलवे स्टेशन पर अब इस ट्रेन का होगा ठहराव,लंबे समय से चल रही थी मांग

खलारी रेलवे स्टेशन पर अब इस ट्रेन का होगा ठहराव,लंबे समय से चल रही थी मांग

खलारी वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब खलारी रेलवे स्टेशन पर रांची-बनारस-रांची ट्रेन का ठहराव होगा.जिससे खलारी के लोगों को यह ट्रेन पकड़ने में काफी सुविधा होगी. इस ट्रेन के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी. आखिरकार आज से यानी 28 अप्रैल से यह ट्रेन खलारी स्टेशन में दो मिनट के लिए रुकेगी.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची और बनारस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के खलारी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. यह गाड़ी आज यानी 28 अप्रैल 2023 से प्रायोगिक तौर पर अगले छह महीने के लिए दो मिनट के लिए खलारी स्टेशन पर रुकेगी.

जानें ट्रेन के ठहराव का समय

-दिनांक 28.04.2023 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 23:45 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 23:47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

-इसी तरह वापसी में दिनांक 28.04.2023 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 23:43 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 23:45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

You May Have Missed