रांची में कल से होगी इस मैच के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ. आगामी 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के मैच के लिए कल से यानी 24 जनवरी से जेएससीए स्टेडियम में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरु होगी. गौरतलब है कि टिकट के दाम जेएससीए प्रबंधन ने पहले ही जारी कर दिए हैं, जो इस प्रकार हैं
विंग ए- लोअर टीयर 1300, अपर टीयर 1000
विंग बी- लोअर टीयर 1800, अपर टीयर 1400
विंग सी- लोअर टीयर 1300, अपर टीयर 1000
विंग बी- लोअर टीयर 1700, स्पाइस बॉक्स 1600
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) की टिकट की दरें
अमिताभ चौधरी पवेलियन- प्रीमियर टेरेस 2200 रुपये
प्रेसीडेंट इनक्लोजर, 10,000 हॉस्पिटीलिटी
हॉस्पिटीलिटी बाक्स- 5500
कॉर्पोरेट बॉक्स, 4500 रुपये विद हॉस्पिटीलिटी
कॉर्पोरेट लाउंज- 8,000 रुपये विद हॉस्पिटीलिटी
एमएस धोनी पवेलियन- लग्जरी पार्लर ईस्ट 6000 रुपये विद हॉस्पिटीलिटी
टिकट मिलने का समय
दर्शक कल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं. बता दें कि स्टेडियम के ध्रुवा गेट के पास बनाए गए बॉक्स ऑफिस से टिकट ले सकते हैं. एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ले सकता है और इसके लिए आधार कार्ड होना जरुरी है.
बताते चलें कि दर्शक 26 जनवरी तक ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं.