×

गुमला में सिर्फ 1 रु. में मिल रहा है बर्तन सेट, आखिर क्या है इसके पीछे का राज, जानें

utencil

गुमला में सिर्फ 1 रु. में मिल रहा है बर्तन सेट, आखिर क्या है इसके पीछे का राज, जानें

झारखंड के गुमला जिले में पर्यावरण बचाव को लेकर एक अनोखी पहल की गई है. बता दें कि जिले में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए एक बर्तन बैंक खोला गया है. गुमला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद गुमला की ओर से यह अनूठी शुरुआत की गई है. इस बर्तन बैंक से ना सिर्फ पर्यावरण का बचाव होगा बल्कि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए भी यह काफी कारगार साबित होगा.

बर्तन बैंक क्यों ?

आज कल लोग शादी-ब्याह, सालगिरह और बर्थडे पार्टी जैसे आयोजनों में भोजन पानी सर्व करने के लिए थर्मोकोल प्लेट और प्लास्टिक गिलास जैसे सस्ते साधनों का उपयोग करते है. फिर उस आयोजन के बाद यही थर्माकोल और प्लास्टिक के बर्तन प्रदूषित कूड़ा बनकर शहर को गंदा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए प्लास्टिक और थर्माकोल के बर्तनों के जगह नगर परिषद प्रशासन ने शहर के जरूरतमंद नागरिकों को स्टील के बर्तन उपलब्ध करवाने के लिए बर्तन बैंक खोला है.

कैसे लें योजना का लाभ

न्यूज 18 के अनुसार इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को अपने आवेदन के साथ एक आईडी प्रूफ देना होगा. साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या वार्ड पार्षद में से किसी एक का अनुशंसा पत्र लगाना होगा. बता दें कि यह योजना बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. और लोगों की मांग पर उन्हें कुछ शर्तों पर सिर्फ एक रुपया प्रति सेट बर्तन मिलेंगे. आयोजन सम्पन्न हो जाने के बाद आवेदक को पुनः बर्तन वापस करना होगा.

कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि- लोगों के सामने ‘नो प्लास्टिक’ की शर्त रखी जायेगी. जिन लोगों बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे, उनके सामने यह शर्त रखी जाएगी कि उनके आयोजन में प्लास्टिक या थर्माकोल के बर्तनों का उपयोग नहीं होगा

You May Have Missed