झारखंड में बढ़ रहा है ठंड का प्रकोप, राज्य में स्कूलों की छुट्टी फिर से बढ़ी
राज्य में नए साल के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड में कुहासे और उत्तर से आ रही बर्फीली हवा के कारण कनकनी काफी बढ़ी है। इस शीतलहरी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने को आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग व्दारा जारी आदेश में कहा गया है कि-कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे। मौसम को देखते हुए 8 जनवरी तक बच्चों को छुट्टी दी जाती है।
शिक्षकों के लिए नहीं होगी छुट्टी
विभाग के व्दारा जारी आदेश में केवल बच्चों के छुट्टी की बात की गयी है। शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य होगा. शिक्षक स्कूल में ऑनलाइन डाटा एंट्री सहित अन्य पेपर वर्क करेंगे। 9 जनवरी से बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
मकर संक्राति के बाद मिलेगी राहत
राज्य के पूर्व और दक्षिण से हवा आने के कारण बादल छाए हुए हैं। राजधानी और दक्षिणी भागों पर मकर संक्रांति तक कुहासा का प्रभाव हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद ही कुछ राहत मिल सकती है। मौसम केंद्र रांची के के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दो दिनों के दौरान भी यही स्थिति बनी रहेगी। अभी जो बादल छाए हुए हैं, उसके छंटते ही राज्य में और ठंड बढ़ेगी।