पलामू: ASI मांग रहा था रिश्वत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लिया संज्ञान, आधी रात को एसपी ने किया निलंबित

झारखंड पुलिस के एक एएएसआई को रिश्वत मांगने मंहगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद आधी रात को ही उन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया। मामला पलामू जिले का है। वायरल वीडियो पर सबसे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संज्ञान लिया था और फिर डीजीपी से कार्रवाई करने के लिए कहा था।
दरअसल हुसैनाबाद थाना में तैनात ASI नीलाम्बर यादव गाड़ी छोड़ने के एवज में 5000 रूपया रिशवत मांग रहे थे। जब वह पैसों की मांग कर रहे थे गाडी के मालिक ने उनका वीडियो रिकॉड कर लिया। इसके बाद इसकी शिकायत TWITTER पर की।
उसके ट्वीट करने के कुछ ही घंटे के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संज्ञान लिया और फिर डीजीपी से कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस मुख्यालय तुरंत हरकत में पाया और पलामू एसपी को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा। उस वक्त रात के 11:33 मिनट हुए थे।
पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद रात में ही पलामू एसपी ने पूरे मामले की जांच की और रात 11:56 मिनट पर बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाया गया है। इसलिए ASI निलांबर यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं वायरल वीडियो में ASI निलांबर यादव यह भी कह रहा था कि 5 हजार में 3 हजार थाना प्रभारी को देना है। गाडी के मालिक ने थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की मांग की है। इस पर पलामू पुलिस ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और SDPO के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है ।