×

झारखंड-बिहार के यात्रियों को मिलेगी राहत…रांची से पटना की दूरी अब 70 किलोमीटर होगी कम

TRAIN

झारखंड-बिहार के यात्रियों को मिलेगी राहत…रांची से पटना की दूरी अब 70 किलोमीटर होगी कम

रांची से पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब राहत मिलेगी.दरअसल सिधवार- सांकी रेल लाइन को बुधवार को कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी ने हरी झंडी दिखा दी है. इस रेल लाइन का काम पूरा हो गया है. इस रुट से यात्रा करने पर यात्रियों को 70 किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी.

ट्रेन को बरकाकाना से रांची वाया मुरी जाने पर 126 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी अब इस ट्रेन को बरकाकाना से रांची वाया  बीआईटी मेसरा, टाटीसिल्वे होते हुए लगभग 63 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी .इस नई रेल लाइन पर 80- 90 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश मिल गया है. इस रेल लाइन से हजारीबाग,कोडरमा, चतरा, पलामू ,गढ़वा, लातेहार जिले से रांची की दूरी कम हो जाएगी.

14 साल में पूरी हुई परियोजना

इस रेल लाइन परियोजना को साल 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान स्वीकृति मिली थी. लेकिन पहाड़ों व जंगलों को काट कर परियोजना को पूरा करने में 14 साल लग गए है. परियोजना की लागत 3800 करोड़ है.

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

यह रेल लाइन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होगा वरदान साबित होगा. ट्रेन से बरकाकाना से रांची जाने के क्रम में हेहल, कोड़ी जैसे गांव पड़ते हैं. वर्तमान में इन क्षेत्रों में यातायात का साधन नहीं है. रेल लाइन बनने से इनके लिए यात्रा सुगम व सस्ता हो जाएगा. जानकारी के अनुसार हजारीबाग कोडरमा रेल लाइन से नई दिल्ली के लिए राजधानी, एक्सप्रेस पटना के लिए एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन की भी तैयारी हो रही है.

You May Have Missed