रघुवर सरकार ने कॉन्सर्ट के लिए सुनिधि चौहान को दिया था 57 लाख, राज्य स्थापना दिवस पर सुनिधि ने दी थी कुछ घंटे की प्रोफोमंस

साल 2016 में रघुवर सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गायिका सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट कराया था। सुनिधि चौहन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में कुछ घंटों के लिए अपना प्रोफोमंस दिया था।
रघुवर सरकार ने सुनिधि चौहान को इस प्रोफोमंस के लिए करीब 57 लाख रूपया का भुगतान किया था। ये दावा रघुवर सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने किया है। साथ ही सरयू राय ने छठ पर्व पर जमशेदपुर में हुए सुनिधि चौहान के कॉन्सर्ट के भुगतान की जानकारी आयोजकों से मांगी है।
सरयू राय ने शुक्रवार को ट्वीट किया और लिखा “ 2016 में छठ पर्व पर जमशेदपुर में फिल्म गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम हुआ था, आयोजक बताएं कि उन्होने इसका कितना भुगतान किया? पर इसके एक सप्ताह बाद सुनिधि चौहान का गायन कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस – 2016, पर रांची में हुआ जिसके लिए राज्य सरकार ने करीब ₹57 लाख का भुगतान किया”।
इससे पहले सरयू राय ने बीजेपी नेता अभय सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। सरयू राय ने लिखा- माननीय गृह मंत्री, अमित शाह जी से मेरा अनुरोध है कि पराजित मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने की कृपा करेंगे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये। हालांकि, सरयू के इस पत्र पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आपको बता दें कि अभय सिंह और देवेन्द्र सिंह ने सरयू राय पर आरोप लगया है कि जब वह रघुवर सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे, तो उन्होंने इस दौरान निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था और बिना टेंडर ही कंपनी को काम दे दिया था।