रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के हजारीबाग होकर गुजरने पर रेलवे ने दी ये बड़ी जानकारी !
हजारीबाग के लोगों को रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर करने के अरमान को रेलवे ने तोड़ दिया है, दरसअल पिछले दिनों खबर आई थी की रेलवे ने निर्णय लिया है की रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन हजारीबाग से होते हुए चलेगी. लेकिन अब इस ट्रेन के चलने को लेकर रेलवे की तरफ से बयान है। डीआरएम धनबाद ने ट्वीट कर बताया की “रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में एक नई ट्रेन को हजारीबाग के रास्ते चलाने के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है । इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है” ।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
— DRM/DHANBAD (@drmdhnecr) March 17, 2023
रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में एक नई ट्रेन को हजारीबाग के रास्ते चलाने के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है । इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है ।
बताया जा रहा है कि मध्य-पूर्व रेलवे हाजीपुर और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक ऐसा कोई एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति नहीं दी है. फेडरेशन चैंबर के पदाधिकारी सह जेडयूआरसीसी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि- रांची से मधुपूर के बीच इंटरसिटी ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव करीब तीन महिने पहले भेजा गया था और अब तक यह पेंडिग में है.
मामले को लेकर ईस्ट रेल जोन कोलकाता के सीपीआरओ कार्यालय से साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि- प्रस्ताव तीन माह पहले चैंबर की ओर से आया है, लेकिन इसकी स्वीकृति नहीं हुई. वहीं दूसरी तरफ ईस्ट रेल जोन के आसनसोल रेल डिवीजन के सीनियर डीओएम ने भी कहा कि फिलहाल ऐसा कोई स्वीकृति नहीं हुआ है।
मनीष जयसवाल ने दी थी जानकारी
बताते चलें कि इस एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जयसवाल व्दारा ट्वीट कर साझा की गई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि- यह एक सकारात्मक शुरुआत है और जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी चलेगी। रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से रांची की ओर दिन के 10:48 बजे और रांची से हजारीबाग पहुंचेगी शाम के 5:45 बजे।
यह एक सकारात्मक शुरुआत है और जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी चलेगी।
— Manish Jaiswal (@Manishjhzb) March 13, 2023
रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से रांची की ओर दिन के 10:48 बजे और रांची से हजारीबाग पहुंचेगी शाम के 5:45 बजे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का सहृदय आभार 🙏 pic.twitter.com/qXyLO5ZaEZ