CM के काफीले में हमला करने वाले लोगों की पहचान कर रही है पुलिस, खंगाला जा रहा है CCTV फुटेज

मुख्यमंत्री के काफीले पर हुए हमले को लेकर रांची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रांची पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। जल्द ही घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि घटना से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। सीएम के काफिले में किसी तरह की बाधा डालना ही अपराध है। यहां तो पत्थरबाजी तक की गई है। काफिले को रोकने का नाकाम प्रयास किया गया है। पुलिस के साथ हाथापाई की गई है। घटना में शामिल किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है पुलिस
रांची एसएसपी ने बताया कि घटना के समय की फोटो, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस घटना के बाद डीआइजी अखिलेश झा, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीसी रवि रंजन, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और हटिया एएसपी विनीत कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी किशोरीगंज चौक पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी।
बीजेपी ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
उधर पुलिस कार्रवाई पर बीजेपी ने सवाल उठा दिए हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रातुल शाहदेव ने कहा कि “अभी-अभी सुना की किशोरगंज में प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ दफा 353,307,आदि संगीन धारा लगाने के लिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा। ये भूल गए की इनके पास एक बेनाम निर्भया का भी केस है जिसकी ओरमांझी में बर्बरता से हत्या हुई थी”।