×

धोनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हूं : हार्दिक पांड्या

धोनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हूं : हार्दिक पांड्या

भारत द्वारा तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड पर 168 रन की सनसनीखेज जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने संबोधन में एमएस धोनी को याद किया। मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे धोनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हैं. मैच फिनिशर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए हार्दिक ने कहा कि जो रोल धोनी निभाते थे, अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह उस रोल में फिट बैठें।

धोनी जैसी भूमिका निभाना चाहते हैं हार्दिक
हाल में हार्दिक ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम की अगुवाई की. बता दें कि अपनी कप्तानी में हार्दिक भारत को लगातार चार टी-20 सीरीज जीता चुके हैं. बतौर कप्तान हार्दिक ने कहा कि- इस तरह शायद मुझे अपना स्ट्राइक रेट कम करना होगा या नयी चुनौती स्वीकार करनी होगी. यह कुछ ऐसा है जिसे होते हुए मैं देख रहा हूं. मुझे इस तरह की भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं है जैसा की माही भाई (धोनी) करते थे.’’ हार्दिक ने बताया कि बतौर कप्तान टीम में उनकी भूमिका वैसी ही है जैसी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान अपनाया था। हार्दिक ने कहा, अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं एक बल्लेबाज के रूप में दिग्गज विकेटकीपर की जगह लू. हार्दिक इस भूमिका को निभाने के लिए अपने स्ट्राइक-रेट को कम करने लिए तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया के साथ होंगी भारत की आगामी सिरीज
बता दें कि टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज है। उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मार्च में भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।

You May Have Missed