झारखंड में टीजीटी-पीटीजी के 3 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती , डिटेल्स जानें
झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब राज्य में टीचर बनने का सुनहरा मौका है. दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)ने 3120 पोस्ट ग्रेजुएट और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (PGT/TGT) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. झारखंड टीजीटी और पीजीटी की 3120 वैकेंसी में 2855 पोस्ट रेगुलर वैकेंसी और 265 वैकेंसी बैकलॉग है. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अभ्यर्थी 5 अप्रैल से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीजीटी के लिए योग्यता
झारखंड में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना चाहिए.
टीजीटी के लिए योग्यता
इसके लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. लेकिन झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. वहीं राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो 40 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांग हैं उनके लिए आवेदन फ्री है.
उम्र सीमा-
टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
बताते चलें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई है.