×

<strong>DSPMU रांची में एससी-एसटी स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्स</strong>

dspmu ranchi

DSPMU रांची में एससी-एसटी स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्स

रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में वीसी व विभिन्न छात्र संगठनों के बीच मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात-विमर्श हुई. यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा- यूजी-पीजी के प्रोफेशनल कोर्सों में अगले सेशन से कुछ एसटी-एसटी छात्रों का एडमिशन नि:शुल्क होगा। कितने छात्रों का नि:शुल्क एडमिशन लिया जाएगा, इसपर पर बाद में निर्णय होगा। एसटी-एसटी छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है. वार्ता में डीएसडब्ल्यू डॉ. राजेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह, डॉ. अशोक नाग, डॉ. जेसी बास्के, पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ. यशोधरा राठौर, एफओ आनंद कु. मिश्रा, डॉ. अनुपम आदि ने विचार रखे।

अन्य मुद्दों पर भी विचार रखे गए

छात्रों व्दारा वोकेशनल कोर्सों के शुल्क घटाने की मांग पर वीसी ने कहा-अन्य विश्वविद्यालयों से यहां काफी कम फीस है, इसलिए घटना मुश्किल है।

वीसी ने बताया छात्रों को एकेडमिक सुविधाएं देने पर विवि गंभीर है।

यूनिवर्सिटी में बीबीए-एमबीए के लिए दो स्मार्ट क्लास भी बनाए जांएगे।

वीसी ने कहा- शिक्षकों की कमी और लंबित प्रमोशन पर आने वाले दिनों में विवि में मीटिंग होगी।

छात्रों व्दारा स्पोर्ट्स मीट की हुई मांग
वार्ता में छात्रों ने विवि में स्पोर्ट्स मीट के आयोजन कराने की मांग की. इस पर जीसी बास्के ने कहा, अगले साल जनवरी में स्पोर्ट्स मीट होगी।

You May Have Missed