सीता सोरेन बोली- CM हेमंत के काफिले पर BJP, RSS के गुंडों ने किया हमला, कड़ी कार्रवाई की जाए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफीले पर हुए हमले को लेकर झामुमो विधायक सीता सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का हाथ बताया है।
जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा ““बेहद दुखद मा.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले में सोची समझी साजिश के तहत BJP, RSS एवं इनके गुंडों के द्वारा रांची के किशोरगंज चौक में हमला किया गया आम जनता को भी शिकार बनाया गया इस हमले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए”।
भोक्ता ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं सरकार में श्रम,नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस घटना के बारे में अपने ट्वीटर पर लिखा “ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के खिलाफ साजिश किया जा रहा है और भीड़ द्वारा उनके हत्या की साज़िश की जा रही है। #GundaPartyBJP शर्म करो! लोकतंत्र में भीड़ तंत्र की कोई जगह नही!
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास लौट रहे थे। इस दौरान किशोरगंज चौक के पास भीड़ ने सीएम के काफिले पर हमला कर दिया और सीएम की कार को रोकने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने तुरंत ही रूट बदलकर मुख्यमंत्री को मौके से निकाल दिया।