×

झारखंड में अब प्री-पेड मोड में काम करेंगे स्मार्ट मीटर, जानिए कैसे कर सकते हैं रिचार्ज ?

SMART METER

झारखंड में अब प्री-पेड मोड में काम करेंगे स्मार्ट मीटर, जानिए कैसे कर सकते हैं रिचार्ज ?

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) नए साल से एक नई सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. अब उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान बहुत ही आसान और स्मार्ट तरीके से कर सकेंगे. रांची में जनवरी से स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में काम करने लगेंगे. हालांकि अभी प्रोजेक्ट का ट्रायल छोटे पैमाने में किया जाएगा. इसके तहत रांची में एक हजार मीटरों को प्री-पेड स्मार्ट मीटर में बदला जायेगा. 10 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी.
रांची के अपर बाजार, मेन रोड व कांके रोड सहित अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. शहर के अंदर कुल 3.5 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं. पहले चरण में 45 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे.


मोबाइल रिचार्ज की तरह ही होगी मीटर के रिचार्ज की प्रक्रिया
उपभोक्ता को पहले कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज करना होगा रिचार्ज के बाद ही उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर सकेंगे. यह रिचार्ज अधिकतम 20 हजार तक कर सकते हैं. लेकिन कॉमर्शियल यूजर्स इससे ज्यादा भी कर सकते हैं. रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली अपने आप कट जायेगी. बैलेंस लो होनो पर उपभोक्ता को मैसेज के जरिए वार्निंग मिलती रहेगी. .

स्मार्ट मीटरिंग के फायदे
बिजली चोरी व अन्य तरीके से जेबीवीएनएल को होने वाले लाइन लॉस से छुटकारा मिल जायेगा.
गलत बिजली बिल की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर लगे डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से आसानी से वर्तमान, शेष बिजली बिल, बिजली की शेष राशि व खपत संबंधी आकलन स्वयं कर सकेंगे.

You May Have Missed