इस गर्मी नहीं होगी बिजली की परेशानी !

झारखंड में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. लेकिन अभी भीषण गर्मी आना बाकी है. रांची के मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा. लेकिन इस गर्मी में एक राहत की खबर आयी है. राजधानी रांची में इस वर्ष गर्मी में भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाएगी. रांची में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की पूरी प्लानिंग की जा रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा रांची एरिया बोर्ड को निर्देश जारी किया गया है कि- मार्च में ही फुलप्रूफ प्लानिंग कर लें, ताकि गर्मी में परेशानी न हो।
तैयारी की जा रही है
रांची के विद्युत एरिया बोर्ड के जीएम, पीके श्रीवास्तव ने कहा- गर्मी आने के साथ ही शहर के लोगों के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य रहे, इसकी तैयारी की जा रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए ओवर लोडेड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 15 दिनों के अंदर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में समस्या न हो।
जेबीवीएनएल ने तैयार किया खाका
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने गर्मी के मौसम में राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति चालू रखने की तैयारी को लेकर एक खाका तैयार किया है। इसके तहत शहर के सभी ट्रांसफर्मर की जांच होगी। अगर किसी ट्रांसफर्मर पर अधिक लोड के चलते बार-बार फ्यूज उड़ता है तो उसकी कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि विद्युत पावर हाउस में लगे पावर ट्रांसफर्मर के तेल के स्तर और ब्रेकर समेत सभी उपकरणों के अर्थ की जांच करा लें। अगर किसी सब स्टेशन में मरम्मत की जरूरत है, तो इस काम को एक हफ्ते के अंदर पूरा कर लिया जाए। ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।