गिरिडीह में 30 फीट मेन पाइप लाइन ले गए चो र, 40 दिन से जलापूर्ति ठप
झारखंड में चोरों की हिम्मत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. आए दिन चोर नए नए तरीकों से चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.चोर घर के अंदर से तो चोरी करते ही थे लेकिन अब गली-मुहल्लों से भी बेधड़क चोरी कर रहे हैं. गिरिडीह में चोरी की इस वारदात को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. गिरिडीह में इस तपती गर्मी में चोर जोगटियाबाद चानक के पास से 30 फीट मेन पाइप चोरी कर ले गए. जिसके कारण पूरे इलाके में 40 दिन से जलापूर्ति ठप है. इतना ही नहीं चोर ट्रांसफार्मर का क्वायल भी उड़ा ले गए. इतने दिन बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है मामला
बीते 14 मार्च की रात चोर जोगटियाबाद चानक के पास स्थित पंप घर में वहां रात्रि पाली की ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर चालू ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी कर ले गए। इससे पूरे बनियाडीह क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गई। जब एक महीने के बाद दूसरा ट्रांसफार्मर चानक के पास जलापूर्ति के लिए लगाया गया, तो अब चोरों ने सीसीएल के पुराने डंपयार्ड के पास लगभग 30 फीट मेन पाइप की चोरी कर ले गए.
सीसीएल के पास पाइप नहीं रहने से गांधीनगर, प्रेमनगर, सीसीएल अस्पताल, नीचे बनियाडीह, ऊपर बनियाडीह, बिजली सब स्टेशन, वर्कशाप, पीओ कार्यालय, मध्य विद्यालय बनियाडीह, हाई स्कूल, आफिसर्स क्लब, सीसीएल के आवासीय कालोनी ए व बी टाइप, नेपालीधौड़ा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद है। चानक के अलावा जलापूर्ति के लिए कोई और व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
सीसीएल सिविल विभाग के सर्वेक्षक रामानंद ने बताया कि- जोगटियाबाद डंपयार्ड के पास चोरों ने मेन पाइप 30 फीट काट लिया है। मेन पाइप को जोड़ने का काम चल रहा है। बुधवार शाम तक जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।