झारखंड की इस एथलीट का नेशनल कोचिंग कैंप में हुआ चयन, जानें
झारखंड की 17 वर्षीय एथलीट आशा किरण बारला का चयन बेंगलुरु स्थित नेशनल कोचिंग कैंप के लिए हो गया है. यह राज्य के लिए बड़े गर्व की बात है. इस कैंप के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एथलीटों की लिस्ट जारी की है जिसमें गुमला की आशा किरण भी शामिल है. आपको बता दें कि इस कैंप में देशभर के कुल 54 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.
कैंप की खासियत
इस कैंप में देशभर के बेहतरीन कोचिंग स्टाफ के साथ सर्वश्रेष्ठ एथलीट हिस्सा लेते हैं। और इन कोच के देख रेख (गाइडेंस) में एथलीट अपने आगामी चैंपियनशिप के लिए सही तरीके से तैयारी करते हैं. झारखंड की आशा इस कैंप में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। चूंकि इस कैंप में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं तो आशा को इसका भी फायदा मिलेगा। ऐसे में आशा को आगामी 2024 में आयोजित होने वाले ओलिंपिक में भी जाने का मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि आशा किरण बारला 800 मीटर की बहुत ही बेहतरीन धाविका हैं। आशा इतनी कम उम्र में वह कई नेशनल और इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीत चुकी है. लेकिन ये सब उनके लिए बहुत आसान नहीं था, उनकी यहां तक पहुंचने की यात्रा काफी संघर्षपूर्ण रही है.